उत्तराषाढ़ा नक्षत्र : सरकारी नौकरियों में मिलता है पहला स्थान
“ नक्षत्र ज्योतिष ” में उत्तराषाढ़ा नक्षत्र 21 वां स्थान रखता है . उत्तरा आषाढ़ नक्षत्र का स्वामी सूर्य होता है , सूर्य की चमक व्यक्ति विशेष को उसके कार्यक्षेत्र में बेहद अमूल्य अवसर देने वाली होती है इस बात को इस तथ्य से भी समझा जा सकता है कि ज्योतिष अनुसार सूर्य ग्रह आत्मा का प्रतिरूप बनता है उसी का प्रकाश हमें अपने जीवन में उचित चीजों को अपनाने में मदद करता है . इस नक्षत्र का राशि अधिपति गुरु और शनि दोनों बनते हैं क्योंकि उत्तराषाढ़...