Posts

Showing posts from July, 2024

Ashwini Nakshatra

Image
  विलक्षण प्रतिभा के धनी अश्विनी नक्षत्र वाले इन क्षेत्रों में बनाते हैं करियर अश्विनी नक्षत्र 27 नक्षत्रों में सबसे पहले स्थान पर आता है और अपने प्रथम स्थान के गुण का प्रभाव यह व्यक्ति के करियर में भी देता है . अश्विनी नक्षत्र मेष राशि में स्थान पाता है और इसका स्वामी केतु होता है . ऐसे में अश्विनी नक्षत्र में जन्मे जातक को मेष , मंगल , केतु इन सभी का असर भी मिलता है . इसी के साथ जातक को अश्विनी नक्षत्र का कौन सा चरण या कहें पद प्राप्त होता है उसका असर भी उसके करियर को प्रभावित करने वाला माना गया है . आइये जान लेते हैं अश्विनी नक्षत्र में जन्म लेने वाले लोगों को अपने जीवन में किस करियर में मिलती है सबसे अच्छी शुरुआत प्रसिद्धि और मान सम्मान साथ ही किन बातों का ध्यान रखते हुए अश्विनी नक्षत्र के जातक अपने जीवन में सही करियर का चुनाव कब और कैसे कर पाते हैं .  अश्विनी नक्षत्र : करियर में दिखाता विशेष गुण   अश्विनी नक्ष...